हनुमान चालीसा की ए लाइन हर कष्ट का उपाय


श्री राम भक्त हनुमान जी प्रत्येक युग में असंभव काम को भी संभव करते आएं हैं। हनुमान जी भक्ति और शक्ति का कलात्मक संगम हैं। शक्ति और भक्ति का प्रभाव अनेक आयामों में प्रकाशित होकर व्यक्ति और समाज को प्रभावित और उत्प्रेरित करता है। श्री हनुमान जी को खुश करने का सबसे सरल उपाय है हनुमान चालीसा का नित्य पाठ। इसके पाठ से चमत्कारिक फल प्राप्त होता है। इस पाठ को करने के लिए कोई विशेष समय सीमा निर्धारित नहीं है। कभी भी किसी भी समय शुद्ध मन से हनुमान चालीसा का पाठ किया जा सकता है।
यदि आप पूरी हनुमान चालीसा का पाठ नहीं कर सकते तो केवल एक लाइन के जाप से ही चमत्कारी फल प्राप्त कर सकते हैं। हनुमान चालीसा में तुलसीदास जी ने कुल चालीस दोहे लिखे हैं और प्रत्येक दोहे की हर एक लाइन का अलग अलग चमत्कारी प्रभाव है। अत्यधिक जिस लाईन का प्रभाव है वह है:


भूतपिशाच निकट नहीं आवे।
महाबीर जब नाम सुनावे।

अर्थात जो व्यक्ति हनुमान जी की इस लाइन का नाम जाप करता है दानव और प्रेतात्मा उसके करीब नहीं आती। वह सभी बुरी बलाओं से बचा रहता है। इस एक लाइन का जाप समस्त तरह के डर भय को दूर कर देता है और जीवन में सहन-शक्ति का संचार करता है।

टिप्पणियाँ