सभ्यता की शुरुआत से ही इन्सान शक्ति की तलाश और ताकत की तमन्ना करता रहा
है और अगर वो शक्ति चमत्कारी हो दिब्य हो रुहानी हो तब तो उसको हासिल
करने के लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार है दैवी शक्ति की तलाश मे
आदमी पहाडो नदियो जगंलो और गुफाओ मे सालो साल भटकता रहा है नेक इरादो के
साथ भी और बुरे इरादो के साथ भी और इतिहास गवाह है की इन्सान के इस जुनून
ने ऐसी शक्तिया हासिल भी की है क्योकि ऐसी शक्तियो का वजुद शायद हर दौर
मे रहा है अगर रामायण और महाभारत के वक्त की कहानिया और चरित्र भी सत्य
है तो ऐसी अद्भूत दिव्य शक्तियो का होना भी सच है और इसका सबूत हमे आज भी
दुनिया की कई जगहो पर मिलता है
दीपक कुमार गुप्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें