रहस्य- कम्प्यूटर अपने आप चालू हो जाते है जब बजते है रात के 11


ये बात दिल्ली की है दिल्ली में कड़कडूमा कोर्ट है। जहा रात के 11 बजते ही कोर्ट में रखे कम्प्यूटर अपने आप ऑन हो जाते है।
पहले जब सफाई करने वाले सुबह जाते थे। तो उन्हें कम्प्यूटर चालू मिलते थे उन्होंने इस बात को वहा के अधिकारियो को बताई तो उन्होंने सोचा की कोई शरारत बस चालू कर देता होगा पर यह क्रिया हर रोज होने लगी तो प्रशासन ने वहा कैमरे लगवा दिए। कैमरे में जो रिकार्ड हुआ उसे देखकर सभी दंग रह गए।
रात के 11 बजते ही तीन रौशनी के छल्ले निकल कर कम्प्यूटर की तरफ जाते है उनके जाते ही कम्प्यूटर चालू हो जाता था। लोगों ने सोचा ये रोशनी किसी कीड़े की हो सकती है और कम्प्यूटर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से चालू हो जाता होगा ।
परन्तु हर रोज एक ही तरह की क्रिया कैमरे में रिकार्ड होती थी। एक दिन उन्होंने बिजली के सारे वायर निकाल दिए कम्प्यूटर के सभी पार्ट अलग कर दिए लेकिन कम्प्यूटर फिर से चालू हो गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रशासन ने पैरानॉर्मल सोसाइटी को बुलाया जिसने हर तरह से जाँच की और रात भर कम्प्यूटर के पास बैठे रहे पर रात के जैसे ही 11 बजे कम्प्यूटर अपने आप चालू होने लगे। सभी आश्चर्य में थे ये कैसे हो रहा है। बिज्ञान के पास इसका कोई जवाब नही था । यह बात अभी तक रहस्य ही है।


टिप्पणियाँ