माँ मेरी माँ मदर्स डे

मदर्स डे
माता दिवस

जिसको नही देखा हमने कभी
उस भगवान की मूरत क्या होगी
ऐ माँ तेरी सूरत से अलग
भगवान की सूरत क्या होगी

किसी ने कहा है भगवान हर किसी के पास नही रह सकते इस लिए उसने माँ को बनाया है

माँ सच में भगवान का रूप होती है । माँ है तभी हम है।

माँ ही गंगा माँ ही जमुना माँ ही तीरथ धाम
माता सर पर हाथ जो तेरा क्या ईश्वर का काम

माता सरवोपरि है माता ही इस जगत के निर्माण का आधार है। हम हिन्दुओ के लिए क्योकि

दूध जिसका अमृत है वो गाय माता है
जिसकी गोदी में खेले वो धरती माता है
जिसने हमको जन्म दिया वो भी माता है
जिसने रक्षा का भार लिया वो देवी माता है

माँ ही इस जगत का आधार है। माँ जो अपनी सन्तानो की ख़ुशी के लिए हर दुःख को ख़ुशी ख़ुशी सह लेती है। खुद भूखे रहती है पर हमे भूखा नही रहने देती। ऐसी होती है माँ

आप शहरो में गावो में बहुत सी माओ को देखते होंगे जो मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण पोषण करती है। अपने बच्चों के लिए हर जीव जन्तु जानवर कुछ भी कर सकते है। जानवरो में भी बच्चों के प्रति ममता देखी जाती है।
हर माँ की एक ब्यथा होती है कहानी होती है। माता अपने बच्चों के लिए क्या क्र सकती है क्यों कर सकती है ऐ मै अच्छी तरह से जानता हु

मेरे परिवार के साथ कुछ ऐसा हुआ की परिवार में कोई पुरुष सदस्य नही रहा हम ननिहाल में रहते है घर का खर्च कैसे चलता इसलिए मेरी माँ ने गावो में जाकर सामान बेचने लगी । जाड़ा गर्मी बरसात भी उनका रास्ता नही रोक सके। हमे पढ़ाया लिखाया और इस काबिल बनाया की हम कुछ कर सके।

ऐसी होती है
माँ
माँ
माँ
माँ
माँ
माँ

टिप्पणियाँ