कुछ रीश्ते दिल से जुड़े होते है। पर ऐसे रिश्ते कम देखने को मिलते है
ऐसे रिश्ते दिल को छु जाते है।
ऐसे ही एक रिश्ते की कहानी मैं आपको बता रहा हु जो सच है ए मेरे एक दोस्त की है।
पिछले दिनों मैं एक शादी में गया था जो प्रेम विवाह था । उस शादी के जोड़ो को देखकर मुह से एक बात निकली लँगूर को अंगूर मिल गया।
बात ही कुछ ऐसी थी दूल्हा बदसूरत काला था वही लड़की सुंदर और गोरी थी।
पर प्यार रूप रंग अमीरी गरीबी के बन्धन से परे है।
मैंने ए बात जब अपने दोस्त को बताई तो उसने कहा मेरी भी इच्छा है लव मैरेज करने की पर मैं अपने पिता जी की बात नही टाल सकता उन्होंने मुझसे कहा है की शादी तुम्हारी मैं ही करूँगा। तो मै उनके इस अरमान को कैसे तोड़ सकता हु। जिन्होंने मुझे जीवन दिया पाला पोसा पढ़ाया और मुझे एक जिम्मेदार इंसान बनाया तो मैं उनका दिल कैसे तोड़ सकता हु।
ऐ है प्यार जो दिलो को एक दूसरे से जोड़ता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें