रहस्य- खुनी कार


सन् 1914 में आस्ट्रेलिया के ड्यूक राजकुमार प्रांज फार्डिनेन् ने आलीशान सुदृढ़ कार बनवाई । कार में यात्रा के समय की सभी वस्तुए रखी गयी।
28 जून 1914 को ड्यूक और 5 लोग उस कार में बैठकर चले। मार्ग में एक ब्यक्ति ने उस कार को देखते ही कहा इस कार का रंग खून जैसा है।
आगे बढ़ने पर एक पागल ने उस पर पत्थर फेक दिया। कार का शीशा टूट गया और पत्थर कार में सवार अंगरक्षकों को जा लगा। उसमे से एक का सर फुट गया।
उपचार के बाद कार आगे बढ़ी। मगर ड्राइबर रास्ता भूल गया और कार जंगल में जा पहुची। तभी डाकुओ ने कार पर गोली चला दी । ड्यूक और डचेक की मौत हो गयी।
यह कार बहुत दिनों तक सराबाजो के गवर्नर के यहाँ रही। एक दिन सेनापति कार चला रहा था लेकिन कार पुलिस से जा टकराई जिससे उनकी मौत हो गयी।
यूगोस्लाविया के गवर्नर ने कार खरीदी। गवर्नर हर्षफील्ड ने कार में सवार होकर यात्रा की। सयोग से ड्राइबर ने रास्ते में 5 खून किये। अंत में हादसे में गवर्नर का हाथ टूट गया जिसे बाद में काटना पड़ा। एरिक्स ने कार खरीदा और उसे लेकर चलने लगा। कार खाई में जा गिरी जिससे उनकी मौत हो गई। एक ड्राइवर ने कार को कार दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ाया कार प्रथम रही पर इसी बीच कार दिवार से जा टकराई जिससे ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी।
अंत में कार को एक ब्यक्ति ने ख़रीदा । उस ब्यक्ति के पुरे परिवार के साथ चलने लगा। कार बीच सड़क में बन्द हो गयी। उस ब्यक्ति ने कार को बैलगाड़ी से बांध कर खिचवाया। बैलो के जोर लगवाने से कार चल पड़ी और बैलो और ब्यक्ति को रौंदती हुई पेड़ से जा टकराई और चूर चूर हो गयी।

टिप्पणियाँ