रहस्य- इच्छाशक्ति

रुसी महिला नेल्या मिखायलोक में सहसा असामान्य इच्छा शक्ति उस समय विकसित हो गई। जब वह युद्ध के दिनों में सैनिक के रूप में मोर्चे पर लड़ते हुये शत्रु के गोले से आहत होकर अस्पताल में इलाज करवा रही थी। मास्को विश्वविद्यालय के जीव बैज्ञानिक एडवर्ड नोमोव ने नेल्या का परीक्षण किया। प्रयोगशाला में उसने मेज पर बिखरी माचिस की तीलियों को बिना छुए तनिक ऊपर से छुआ कर जमीन पर गिरा दिया। फिर वही तिलिया काच के डिब्बे में बन्द कर दी गयी। नेल्या ने बन्द डिब्बे के ऊपर हाथ घुमाया तो तीलियों में हलचल मच गयी। इसी तरह सोवियत लेखक बदिममारिन के साथ भोजन करते समय नेल्या ने मेज पर थोड़ी दूर पड़े रोटी के टुकड़े पर अपना ध्यान एकाग्र किया तो वह टुकड़ा खिचकर नेल्या के पास आ गया फिर उसने झुककर मुह खोला तो रोटी का टुकड़ा उछल कर नेल्या के मुह में समा गया। रुसी बैज्ञानिको ने नेल्या का परीक्षण किया और पाया की उसके दिमाग में बिजली की ताकत कौंधती है और देह से चुम्बकीय शक्ति निकलती है।

टिप्पणियाँ