भारत के रोचक तथ्य


भारत के बारे में

भारत विश्‍व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है ।

भारत विश्‍व का छठवां सबसे बड़ा देश है ।

भारत का अंग्रेजी में नाम ‘इंडिया’ इं‍डस नदी से बना है |

वाराणसी, जिसे बनारस के नाम से भी जाना जाता है, आज विश्‍व का सबसे पुराना और निरंतर बसे शहर है ।

शतरंज की खोज भारत में की गई थी।

बीज गणित, त्रिकोण मिति और कलन भारत में ही आरंभ हुआ था ।

‘स्‍थान मूल्‍य प्रणाली’ और ‘दशमलव प्रणाली’ का विकास भारत में 100 ईसा पूर्व में हुआ था।

सांप सीढ़ी का खेल भारत में तेरहवीं शताब्‍दी में तैयार किया गया था

तिरुपति शहर में बना विष्‍णु मंदिर जो 10वीं शताब्‍दी के दौरान बनाया गया था, विश्‍व का सबसे बड़ा धार्मिक तीर्थ यात्रा गंतव्‍य है।

विश्‍व का प्रथम ग्रेनाइट मंदिर बृहदेश्‍वर मंदिर, तमिलनाडु के तंजौर में है।

टिप्पणियाँ