आज यानि 15 मई विश्व परिवार दिवस मनाया जाता है शायद इसलिए की हम इस दिन परिवार की महत्ता को समझे ।
आज के समय में ब्यस्त दिनचर्या में कोई अपने परिवार के लिए समय नही निकाल पाता। परिवार टूटने लगता है। पहले संयुक्त परिवार होते थे। जिसमे परिवार के बड़े सदस्यों का परिवार पर पूर्ण नियंत्रण होता था। जो परिवार को समय समय पर उचित दिशा निर्देश देते थे। एक मार्गदर्शक की भाँति परिवार का मार्ग दर्शन करते थे । लेकिन धीरे धीरे संयुक्त परिवार टूटने लगा जो टूट कर एकाकी परिवार बन गया जिसकी वजह से बच्चों को अच्छे संस्कार नही मिल पा रहे है
कम से कम आज के दिन हम अपने परिवार की अहमियत को तो जाने
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें