दुनिया से जाने वाले जाने चले जाते है कहा।
आज एक परिचित की मौत हो गयी जब उसकी मौत की खबर सुनते ही धक्का सा लगा और दिल इस बात को मानने को तैयार न था की कल तक जो हमारे साथ था वो अब इस दुनिया में नही है।
बार बार मन में एक सवाल उठता की भगवान क्यों किसी के साथ ऐसा करता है क्यों लोगो से पलभर में उनकी खुशिया छीन लेता है।
पर यही इस जीवन का सबसे बड़ा सत्य है जो आया है उसे जाना भी पड़ेगा। मौत सबको मिलेगी क्योकि प्रकृति का यही नियम है।
अगर मौत न होती हो ये दुनिया कुरूप हो जाती मृत्यु ही इसे सुंदर बनाये रखती है।
पर दिल उदास हो जाता है जब जब किसी खास के इस दुनिया से चले जाने की खबर आती है। हम मोह माया के बन्धन में बधे है जिससे बाहर निकलने में समय लगता है। वक्त हर जख्म भर देता है। बीतते समय के साथ उनकी यादे भी मिट जाती है। और एक दिन हम भी इस दुनिया को छोड़कर चल देते है। तब हमारे चाहने वाले यही गीत गाएँगे
चिट्ठी न कोई सन्देश जाने ओ कौन सा देश
जहा तुम चले गए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें