तलवार की धार जितनी तेज नही होती उससे कही ज्यादा जिव्हा की होती है। अतः सोच समझकर बोले।
क्योकि शब्द ब्रह्म है।
एक अपशब्द बाते इंसान के जिंदगी में हलचल और तूफान ला देती है परिणाम में महाभारत साक्षी है। अतः आप सभी बोलने से पहले सोच समझ कर बोले
मित्र चित्र एवम् चरित्र को हमेशा रखे पवित्र क्योकि जीवन का यही है असली इत्र।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें