गायब चीजे जो कभी नही मिली

चीजो का गुम हो जाना या गिर जाना आम बात है। गिरी हुई या खोई हुई चीजे पाई भी गयी। जैसे ब्रिटेन के चेशायर क्षेत्र के बर्मन हैड नगर में पुलिस ने एक पियानो पाया। हैम्पशायर में सेना ने तोप का एक गोला बरामद किया। कुछ चीजे तो बाद में मिल गई मगर कुछ चीजे कभी नही मिली। 1 आक्सफोर्ड शायर में यहा की चिपिंग नार्टन की कौंसिल ने जब सीवरेज प्रणाली के लिए जगह जगह खुदाई शुरू की तो पत्थरो के बड़े बड़े खंडो को भी प्रयोग में लाया गया था। इस कार्य के दौरान सीमा निर्धारण के लिए प्रयुक्त 7 टन का एक विशाल शिलाखण्ड कही गुम हो गया। कौंसिल ने बहुत तलाश की लेकिन वह नही मिला । 2 सबसे आश्चर्य जनक घटना 18वीं सदी में स्पेनिश युद्ध के समय घटी जबकि सेना की एक पूरी कम्पनी ही जिसमे चार हजार सैनिक थे। एकाएक लापता हो गयी। सैनिको के पास आधुनिक हथियार भी थे । पियरेनिस के बाद दूसरे दिन कम्पनी ने मचिकेन् में पड़ाव डाला उसके बाद सेना की यह कम्पनी कही दिखाई नही पड़ी। बड़े पैमाने पर खोजबीन शुरू की गयी काफी प्रयत्न के बाद भी कम्पनी का पता नही चला। आश्चर्य की बात यह रही की माचीकेन में ऐसा कोई चिन्ह भी नही मिला जिसके आधार पर ये समझा जा सके शत्रु सैनिको ने हमला किया हो। जब शत्रु पक्ष से पूछताछ की गयी तो वे भी अचम्भे में पड़ गए।

टिप्पणियाँ