बाहुबली को कटप्पा का विश्वासघात

भारत में बाहुबली ने इतिहास रच दिया भारत ही नही पूरी दुनिया में इस फ़िल्म ने काफी कमाई की। फ़िल्म शुरू से लेकर अंत तक फ़िल्म दर्शको को बाधे रखती है और ऐ सस्पेंस बना रहता है की आगे क्या होगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल जो सबको परेशान कर रहा है जिसे हर ब्यक्ति जानना चाहता है। की कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा निर्देशक ए एस राजामौली ने मछली को बोतल में बन्द कर के पानी में डालने का काम किया है। लेकिन फ़िल्म को अगर ध्यान से देखे तो कहानी कुछ समझ में आती है। राजमाता ने विश्वासघात किया होगा और एक माँ होने के नाते अपने बेटे को राजा बनाना चाहती रही होगी जो मुश्किल था इसीलिए उन्होंने विश्वासघात किया और कटप्पा के हाथो बाहुबली की हत्या करवा दी । बाद में पश्चाताप के लिए बाहुबली के बेटे को दुश्मनो से बचा कर नीचे गांव में ले आई। अब असली कहानी क्या है ओ फ़िल्म देखने के बाद पता चलेगी । तब तक प्यासी मछली की तरह तड़पते रहो

टिप्पणियाँ