आजकल बाजार में जिस ब्रांड की धूम है वह है चाइना। क्योकि चाइना की चीजे सस्ती मिलती है और काफी स्टाइलिस होती है।
पर लोगो को ये पता नही है की चाइना की चीजे इतनी सस्ती क्यों होती है।
जवाब ये है
चाइना जितनी भी चीजे बनाता है वे सभी रिसाईकिल्ड होती है यानि जैसे आप किसी चीज को यूज कर के फेक देते हो तो वे चीजे फिर से बन कर बाजार में आ जाती है
आपने प्लास्टिक बीनने वालो को देखा ही होगा
तभी ये चाइना सस्ता बेचता है
बनाया तो इसे चीन ने है पर अपने यहाँ के लिए नही बल्कि दूसरे देशो को बर्बाद करने के लिए
चाइना की चीजो से स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं।
चाइना का चावल कैंसर फ़ैलाने के उद्देश्य से बनाया गया है
आप कभी कोई चाइना का खिलौना खरीदे तो उसपर वर्निंग दिया रहता है 5 साल से कम उम्र के बच्चों की पहुच से दूर रखे।
5 साल के बच्चे बहुत कोमल होते है इसलिए चाइनीज खिलौनों का उन पर अधिक प्रभाव पड़ता है
वही हम बड़ो पर भी पड़ता है मगर धीरे धीरे
और असली बात ये है
हम अपने पैसो से अपने दुश्मन का पेट भर रहे है
जैसे हम कोई चाइनीज सामान खरीदते है तो हमारा वो पैसा चाइना जाता है । जिससे चाइना हथियार बनाता है और हो सकता है हमारे पैसे से बने हथियारों का इस्तेमाल वो हमारे देश पर हमला कर के करे।
चीन पाकिस्तान की पूरी मदद कर रहा है उसे हथियार देकर और पाकिस्तान उन्ही हथियारों से भारत में आतंकवाद फैला रहा है।
चीन ने 1962 में हमपर हमला किया था जिसमे बहुत से सैनिक मरे थे ऐसे गद्दार और दुश्मन देश की कोई भी वस्तु आप न खरीदे क्योकि आप का पैसा आपके परिवार का और देश के बिनाश का कारण बनेगा
इसलिए स्वदेशी अपनाये
ताकि भारत का पैसा भारत में रह जाये
और भारत का विकास होता जाये
मजदूरो को काम मिलेगा बेरोजगारी मिटेगी गरीबी खत्म होगी हम आत्म निर्भर बनेगे
एक सच्चे हिंदुस्तानी होने के नाते आप इस सन्देश को आगे बढ़ाये
और स्वदेशी अपनाये
चाइनीज चीजो का बहिष्कार करे
www.iloveindia108.blogspot.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें