गरीबी और पैसा

माना की 
पैसा ही आज के समय मे सब होता है।
पर जो पैसो पर बिक जाये ओ इंसान नही होता है
माना की आज के समय मे पैसा बहुत बड़ी चीज है।
किसी के दिए पैसे भी एक तरह की भीख है
सपनो की उड़ान पैसो से होती है
पर जिनके पास न हो उनकी किस्मत खुद पर रोती है।
पैसा है तो सब कुछ है
पैसा नही तो दुख ही दुख है।
कुछ लोग तो पैसो पे ही सोते है
जिनके पास नही ओ भूखे पेट सोते है।
पैसा है तो भूख प्यास और जिंदगी है
है नही पैसा तो ये जिंदगी भी कोई जिंदगी है।
कभी खाली पेट को कभी फटी सैट दुनिया का क्या वसूल है।
अगर है पैसा तो आपकी हर दुआ कबूल है।
कोई पैसे कमाने मे जिंदगी गुजार देता है
कोई भूखे बच्चों के लिए अपनी किडनी बेच देता है
ऐ कैसा है दुनिया का दस्तूर 
पैसा नही तो हो जाओ दूर
जिंदगी लात मारेगी
गरीबी पास आएगी
और आएगी भूख
अब अपनी आखे ले लेते है मुद
शायद गरीबी अब तो पीछा छोड़ दे

टिप्पणियाँ