सॉप्टवेयर v/s हार्डवेयर ताकि सब चलता रहे पहले जैसा

लोग पहले कहते थे ये दुनिया ऊपर वाले की मर्जी से चलती। वह ईश्वर अपनी शक्ति से इस दुनिया को संचालित कर रहा है।
परन्तु आजकल दुनिया हर इंसान अपनी मर्जी से चला रहा है और उसकी शक्ति है सॉप्टवेयर।
जिसकी मदद से वह सभी कार्य कर रहा है।

पहले लोग मेहनत करते थे अब सॉप्टवेयर से करवाते है । किसी भी कार्य का प्रोग्राम बना दिया और सॉप्टवेयर से दौड़ा दिया। 
आज के समय मे हम अपना कोई भी काम हो सॉप्टवेयर से ही करते है।
सुबह उठे न्यूज पेपर नही ऑनलाइन न्यूज पढ़ेंगे।
चाय इलेक्ट्रिक केतली मे बन रही है।
नहाने गए सावर ऑटोमेटिक
कपड़े धुले सूखे प्रेस हुए मशीन से
ऑफिस को निकले ऑटोमेटिक कार से।
सीधे शब्दों मे शौचालय से लेकर सोने तक हम अपना हर काम सॉप्टवेयर की मदद से कर रहे है।
इसका दुष्प्रभाव क्या होगा हमारे मानव जीवन पर वह wall-e फिल्म मे दिखाया गया है जिसमे आदमी का हर काम सॉप्टवेयर करता है जिससे आदमी की चलने लिखने पढ़ने की क्षमता लुप्त हो जाती है क्योकि वह सॉप्टवेयर पर निर्भर हो जाता है।
अगर कभी ऐसा हुआ की सॉप्टवेयर पर वायरस का अटैक सब मशीने बन्द
तो क्या होगा????????----??????----??????????????????????~~~~~~?????????~??????????????????????????????
सब बन्द
खाना पीना चलना फिरना
सब बन्द
क्योकि हम मशीनों पर निर्भर थे
पहले नल होता था अब सावर है बटन दबाये या हैंडल ऊपर नीचे करे।
पहले दीपक जलाते थे अब बिजली है
ऐसी बहुत सी चीजे है जिन्होंने हम इंसानो को सीमित कर दिया है जो काम हम मेहनत से करते थे जिनसे स्वास्थ बनता था अब वही काम बैठे बैठे हो जा रहा है।
इस विकास की दौड़ मे हम घण्टो का काम सेकेंडो मे करना चाहते है।
कुछ क्षमताये विकसित हुई तो कुछ क्षमताये लुप्त हो गयी।
अगर कल को मशीने खराब हो गयी या साइबर अटैक हुआ तो क्या होगा हम भारतीय तो झेल लेगे पर बाकी देश का क्या होगा।
मैंने सुना है अगर किसी दिन अमेरिका का पावर स्टेशन यानी बिजली सप्लाई बन्द हो जाती है तो पूरा अमेरिका अंधेरे मे डूब जाता है उसकी रप्तार को ब्रेक लग जाता है। वही दूसरी तरफ तरफ भारत मे अगर बिजली न आये तो लोग घी से या तेल से दीपक जला कर उजाला करते है।
क्या ये जरूरी है की हम भी समय की रफ़्तार के साथ चले। जरूरी है और ये भी जरूरी है की हम अपने वजूद को अपनी कार्यकुशलता को अपने हुनर को अपने कौशल को जिंदा रखे क्योकि मशीन कब बन्द हो जाये इसकी कोई गारन्टी नही पर हम इंसान उसे कर सकते है इसकी पूरी गारंटी है।
क्योकि
कम्प्यूटर ने इंसान को नही बनाया बल्कि इंसान ने कम्प्यूटर को बनाया है।

आज सब कुछ सॉप्टवेयर चला रहा है पर सॉप्टवेयर को हमने चलाया है ये हमे याद रखना है।
अगर कल को सॉप्टवेयर काम न करे तो हम उस काम को कर सके इस उम्मीद को इस कौशल को हमे अपनी आने वाली पीढ़ियों को हार्डवेयर और सॉप्टवेयर दोनो की अहमियत बतानी और दिखानी होगी

टिप्पणियाँ