भूत प्रेत पर अक्सर फिल्में बनती है पर क्या भूत सच मे होते है कुछ लोग इसे अंधविश्वास कहेगे कुछ और कहेगे पर अमेरिका जैसे देशो मे भी भूतो पर फिल्में बनती है और ऐसे बहुत से लोग भी मिले जिन्होंने भूतो के अस्तित्व को माना है।
लेकिन भारत जैसे देश मे यह बात हर दस कदम पर मिल जाती है। हर गली मे कोई न कोई तांत्रिक जरूर मिल जाता है।
हमारे और विदेशी फिल्मी भूतो मे सबसे बड़ा अंतर यह है की विदेशी भूत जान लेते है मर डालते है और यहा के भूत रेप करते है।
भूतो की एक सच्ची घटना ये है
राजस्थान का कुलधरा गाँव जो कुल मिला कर 84 गाँव थे जहा पर इंसानी बस्तिया भी थी पर एक दिन रातो रात वह बस्ती वीरान हो गयी लोग कहा चले गए किसी को पता नही कुछ लोग कहते थे की गाव मे एक खूबसूरत लड़की थी जिसके ऊपर वहा के जमीदार की गन्दी नजर थी उस जमीदार के कारण पूरे गाव ने गाव छोड़ने का फैसला किया और जाते जाते यह श्राप भी दिया की यहा कभी भी कोई इंसान नही रह पाएगा।
कुछ लोग कहते है यहा कोई शैतानी ताकत थी जिसके डर से सब गाव खाली हो गया। पता नही सच क्या था।
कुछ सालो के बाद पैरानॉर्मल एक्सपर्ट की टीम वहा गयी जिसने घोस्ट मीटर के जरिये किसी अनजान एनर्जी के होने की बात कही यहाँ तक की वहा पर उन्होंने आवाज भी रिकार्ड की जो स्पष्ट नही थी। उन लोगो का मानना था की वहा किसी अनजान ताकत का साया जरूर है।
पर सच क्या है ये हमे नही पता पर इतना मैं जरूर जनता हु।
यदि दिन है तो रात है अच्छाई है तो बुराई भी है।
भगवान है तो शैतान भी जरूर होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें