नागपंचमी और आस्तीन के साँप कौन है खतरनाक

नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाये
नागपंचमी पर नागो की पूजा होती है
उन सापो की जो जहरीले होते है जिनके काटने से हर साल लाखो मौते होती है जो मानव के लिए खतरा होते है फिर भी हिन्दू धर्म मे उनकी पूजा होती है।
वास्तव मे साप जहरीले नही होते वे हो जाते है हमारे लिए वे वातावरण मे और हवा मे घुले बिष को सोख लेते है ताकि हमे शुद्ध हवा मिल सके एक तरह से वे हमारे जीवन रक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा करते है।
दूसरी तरफ इंसान है जो मन मे साप पाले बैठा है और समय समय पर लोगो को डसता रहता है। खुद के स्वार्थ के लिए अपनो तक को नही छोड़ता वास्तव मे इंसान सापो से ज्यादा जहरीले होते है। हर जीव जन्तु जानवर के आचरण के बारे मे हमे पता होता है पर एक इंसान ही है जिसका कब कौन सा आचरण होगा हमे पता नही होता ।
मारना है तो अपने अंदर छिपे हुए सापो को मारो बाहर के तो बेकसूर है

टिप्पणियाँ