Friendship the unvisible power
हैपी फ़्रेंडशिप ड़े(6 अगस्त)
आप सभी को मित्रता दिवस की शुभकामनाये
ऐ ताकत ही है जो दिखती नही पर हर कदम पर हर मोड़ पर हमारे साथ होती है
मैंने कही कुछ चन्द लाइने पढ़ी थी- दोस्ती हो ऐसी जिसे दुनिया याद करे, हमे सभी रिश्ते जन्म से मिलते है पर दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हमे खुद बनाना पड़ता है। एक ऐसा रिश्ता जिसमे सब कुछ है जिसमे सारी दुनिया समाई है।
एक मैसेज मे लिखा था दोस्ती प्यार से भी बड़ा होता है तभी कृष्ण राधा के लिए नही सुदामा के लिए रोता है।
आज भी लोग कृष्ण और सुदामा की दोस्ती को उदाहरण स्वरूप देखते है।
सुदामा जिन्होंने गरीब होते हुए भी अपने मित्र का अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल नही किया।
वही कृष्ण राजा होते हुए भी सुदामा को सम्मान दिया।
सुदामा और कृष्ण आज भी हमारे प्रेरणाश्रोत है।
सच्चा मित्र वही है जो बिना बोले ही मित्र की तकलीफो को जान जाता है उसके दर्द को अपना मान लेता है।
मैंने बचपन मे पढ़ा था " सच्चा मित्र वही है जो मुसीबत मे काम आवे सच्चे मित्र की पहचान मुसीबत पड़ने पर होती है"
दोस्त तो सभी के पास होते है पर सच्चे दोस्त किसी किसी के पास होते है।
" टूट जाता है वो रिश्ता गरीबी मे
जो खास होता है"
"दोस्त बनते है हजारो
जब पैसा पास होता है"
सच्चे दोस्त और उनकी दोस्ती अंनमोल होती है उन्हें सहेज कर रखिये।
दोस्तो को खोने का दर्द मैं जानता हु
आप सभी को मित्रता दिवस की शुभकामनाये
ऐ ताकत ही है जो दिखती नही पर हर कदम पर हर मोड़ पर हमारे साथ होती है
मैंने कही कुछ चन्द लाइने पढ़ी थी- दोस्ती हो ऐसी जिसे दुनिया याद करे, हमे सभी रिश्ते जन्म से मिलते है पर दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हमे खुद बनाना पड़ता है। एक ऐसा रिश्ता जिसमे सब कुछ है जिसमे सारी दुनिया समाई है।
एक मैसेज मे लिखा था दोस्ती प्यार से भी बड़ा होता है तभी कृष्ण राधा के लिए नही सुदामा के लिए रोता है।
आज भी लोग कृष्ण और सुदामा की दोस्ती को उदाहरण स्वरूप देखते है।
सुदामा जिन्होंने गरीब होते हुए भी अपने मित्र का अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल नही किया।
वही कृष्ण राजा होते हुए भी सुदामा को सम्मान दिया।
सुदामा और कृष्ण आज भी हमारे प्रेरणाश्रोत है।
सच्चा मित्र वही है जो बिना बोले ही मित्र की तकलीफो को जान जाता है उसके दर्द को अपना मान लेता है।
मैंने बचपन मे पढ़ा था " सच्चा मित्र वही है जो मुसीबत मे काम आवे सच्चे मित्र की पहचान मुसीबत पड़ने पर होती है"
दोस्त तो सभी के पास होते है पर सच्चे दोस्त किसी किसी के पास होते है।
" टूट जाता है वो रिश्ता गरीबी मे
जो खास होता है"
"दोस्त बनते है हजारो
जब पैसा पास होता है"
सच्चे दोस्त और उनकी दोस्ती अंनमोल होती है उन्हें सहेज कर रखिये।
दोस्तो को खोने का दर्द मैं जानता हु
खुशनसीब है वो इंसान जिसके पास दुनिया की सबसे बड़ी दौलत दोस्ती है।
D.K. Gandhi
D.K. Gandhi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें