ताजमहल या तेजोयमहल


ताजमहल सात अजूबो मे से एक जिसे लोग मोहब्बत की निशानी के रूप मे मानते है।
वैसे तो किसी भी इमारत का धर्म नही होता
पर इस इमारत का धर्म इस्लाम है।
इतिहास मे लिखा गया है की ताजमहल को शाहजहाँ ने अपनी पत्नी की याद मे बनवाया था। जिसकी कब्र आज भी ताज के अंदर मौजूद है ।
ताजमहल को बनाने मे 19 साल लगे थे जिसे 20 हजार मजदूरो ने बनाया था ताज सफेद संगमरमर से बना हुआ है शाहजहाँ इसे त्रुटिहीन इमारत बनाना चाहते थे पर इसकी छत मे एक छेद है। जिससे पानी गिरता रहता है कुछ लोग उसे मुमताज के आंसू कहते है
कहने वाले कहते है की शाहजहाँ ने ताजमहल बनाने वाले उन 20 हजार मजदूरो के हाथ काटवा लिया था ।
ताजमहल यूपी का सबसे बड़ा पयर्टन स्थल है
जिससे यूपी पर्यटन को काफी फायदा होता है
ताजमहल का बिवादो से पुराना नाता है
 मुस्लिम इसे ताजमहल तो हिन्दू इसे तेजोमहल
अर्थात शिवमन्दिर मानते है।
ताजमहल के अंदर गिरने वाले पानी को मुस्लिम मुमताज के आसु बताते है और हिन्दू उसे शिवलिंग पर गिरने की बात कहते है
ताजमहल के अंदर सात कुए और दीवार पर ओम का जिक्र लोग करते है
ताज के बारे मे लोगो की अपनी अपनी राय है
ताज किसी का भी हो पर उसे बनाने मे मजदूरो ने खून पसीना बहाया था तभी तो ताज इतना खूबसूरत दिखता है
ताज ताजमहल है या शिवमन्दिर यह एक रहस्य है


टिप्पणियाँ