डॉ प्रियंका रेडी नाम तो आपने सुना ही होगा क्योंकि आजकल न्यूज़ सोशल मीडिया और कुछ गिने-चुने अखबारों में उन्हीं के बारे में बताया जा रहा है कैसे मदद के नाम पर कुछ लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया फिर उसे जिंदा जला दिया यह हो हल्ला बस कुछ ही दिनों होगा जैसे चंदन गुप्ता के मामले में हुआ था ट्विंकल शर्मा के मामले में हुआ था और बुआ त्यागी के मामले में हुआ 4 दिन बाद सब शांत हो जाएंगे बस केवल उसके परिवार वालों के लिए यह हादसा एक सदमे से कम नहीं होगा आखिर कब तक यूं ही हम खामोश बैठे रहेंगे आखिर कब तक बलात्कार बलात्कार होते रहेंगे तो उन्हें दूषित के लिए हमारा सिस्टम या समाज क्योंकि बलात्कारी 1 दिन में तैयार नहीं होते उन्हें तैयार होने में समय लगता है घर परिवार मैं मिले संस्कार दोस्तों के साथ मिला संस्कार और गलियों में घूमते हुए लड़कियों पर फब्तियां कसना भी इसी का एक लक्षण है सनी देओल की फिल्म इंडियन में आपने एक डायलॉग सिख्या हो सुना होगा कि कल बकरे काटने वाला आज लोगों के गले काट रहा है कल छोटी-मोटी चोरियां करने वाला आज बैंकों में जाकर डाल रहा है इसका दोषी कौन है हमारा सिस्टम हमारा सिस्टम लाचार है इसलिए बलात्कारी दिन-ब-दिन हर महीने किसी ना किसी बेकसूर की बलात्कार करके हत्या कर दे रहे हैं दोष किसे देंगे अपने आप को अपने समाज को आइए हम सब मिलकर एक आवाज उठाएं हर बलात्कारी को बीच सड़क पर चिंता जलाएं तभी अपराध रुकेगा वरना नंबर आपके घर की भी बेटियों के साथ हो सकता है सोचिए मत घरों से निकलिए किसी की मौत पर पछतावा करने से अच्छा है उसे इंसाफ दिखाइए आइए हम सब एकजुट होकर आवाज उठाएं<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameborder="0" src="//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ss&ref=as_ss_li_til&ad_type=product_link&tracking_id=deepak0c05-21&language=en_IN&marketplace=amazon®ion=IN&placement=B07HGLB1TJ&asins=B07HGLB1TJ&linkId=52ca4e498b427e7891fc2fe53249efb6&show_border=true&link_opens_in_new_window=true"></iframe>
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें